बच्चे के नामकरण संस्कार से लेकर उसके अंतिम संस्कार तक चावल हर जगह पूजा में काम आता है. ... इसके बाद इन्हें भगवान को चढ़ाते हुए प्रार्थना करें कि हे प्रभु मैं यह आपको समर्पित कर रहा हूं। आप इन्हें स्वीकार ... कर दें। यह उपाय पूर्णिमा के बाद आने वाले सोमवार से करें और लगातार 5 सोमवार तक करें।
रुके हुए काम को पूरा करने का गजब का उपाय - नारियल सेअटके हुए कार्य को पूर्ण करने के लिए : हर व्यक्ति हर समय किसी न किसी कार्य को करने में लगा रहता है क्योकि हर व्यक्ति अपने जीवन ... लेकिन काफी प्रयास करने के बाद भी कई बार आपको सफलता नही मिलती या फिर हमारे काम अधूरे ही अटक जाते है, इस स्थिति में आपका ... अपने कार्यो की पूर्ति के लिए आप निम्न दिए उपायों का पुरे मन से अनुसरण करे. ... डूबा हुआ या रुका हुआ धन प्राप्त करना .... खुल जाए बंद किस्मत का ताला · खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए · ख़ुशी ख़ुशी पढ़ाई कैसे करें · चमत्कारी इलाज · छोटे उपाय
0 Comments